menu curve left menu curve left
menu curve left menu curve left
Notice Board
Message
  • ‘ प्रबन्धक की कलम से ’
    राष्ट्र निर्माण में सामाजिक संस्थाओं कि विशेष भूमिका रही है । इन सामाजिक संस्थाओं ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक योगदान देने का प्रयास किया । विशेषतः बाल शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश में दिनों दिन महंगी होती जा रही शिक्षा को उन लोगो तक पहुँचाने के लिए जो वास्तविक रूप से अपने नैनिहालों को शिक्षा देना चाहते है किन्तु आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है । उनके लिए यू. पी चाइल्ड एजुकेशन ट्रस्ट एवं मैनेजमेंट सोसाइटी कि स्थापना वर्ष १९६५ में कि गई इसी ट्रस्ट के अंतर्गत कई बाल कल्याण योजनाओं ,प्रौढ़ शिक्षा व शिक्षण संस्थाओं कि स्थापना हुई । ...... Read More
  • ‘ विद्यालय की प्रगति आख्या ’
    अध्यापक अध्यापिकाओं के सहयोग एवं शिक्षण के फलस्वरूप विद्यालय को बोर्ड द्धारा 'ऐ' श्रेणी प्रदान कि गयी है सभी विषयों के साथ विद्यालय में उर्दू एवं कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षण कि भी व्यवस्था कि गयी है प्रायोगिक विषयों के लिए सुसज्जित प्रयोगशालाएं है । शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के नैतिक ,शारीरिक एवं मानशिक विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगितायें एवं कार्यक्रम आयोजित किये जातें है जिससे बालिकओं में निहित प्रतिभायों को उभारा जा सके । आज विद्यालय से शिक्षित अनेक बालिकायें उच्च पदों पर कार्यरत है व आत्मनिर्भर होकर माता पिता के साथ -साथ विद्यालय का नाम रोशन कर रही है । ...... Read More
  • भविष्य कैसा होगा या भविष्य कि कल्पना क्या है इन सबसे अलग बस आगे पढ़ने की ललक में और अच्छे से विद्यालय में पढ़ने कि उम्मीद में मैंने जब ९ क्लास में मुझे थोड़ी सी घबराहट हुई , समझ में नहीं आ रहा था सकून कैसा होगा पर पहले दिन विद्यालय में अपने शिक्षकों और सहपाठियों से जो सहयोग मिला उसकी बदौलत मई आज बाल निकतेन बालिका विद्यालय इन्टर कॉलेज की विद्यालय समिति में उपाध्यक्ष पद पर हूँ मुझे गर्व है अपने विद्यालय पर जहाँ पर जाती धर्म और आर्थिक सम्पन्नता को नज़र अंदाज करके बच्चो को शिक्षा देने का संपूर्ण प्रयत्न किया जाता है । विद्यालय ज्ञान का मंदिर होता है । और वहाँ अगर श्रद्धा पूर्वक विनम्रता से ज्ञान प्राप्त किया जाय तो मुझे नहीं लगता कि कोई बच्चा ऐसा होगा जिसे विद्या प्राप्त न हो सके ।....... Read More
menu curve left menu curve left
menu curve left menu curve left