Principal's Message
‘ प्रबन्धक की कलम से
’
राष्ट्र निर्माण में सामाजिक संस्थाओं कि विशेष भूमिका रही है । इन सामाजिक
संस्थाओं ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक योगदान देने का प्रयास किया ।
विशेषतः बाल शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश में दिनों दिन महंगी
होती जा रही शिक्षा को उन लोगो तक पहुँचाने के लिए जो वास्तविक रूप से अपने नैनिहालों को शिक्षा
देना चाहते है किन्तु आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है ।
उनके लिए यू. पी चाइल्ड एजुकेशन ट्रस्ट एवं मैनेजमेंट सोसाइटी कि स्थापना वर्ष १९६५ में कि गई इसी ट्रस्ट के अंतर्गत कई बाल कल्याण योजनाओं ,प्रौढ़ शिक्षा व शिक्षण संस्थाओं कि स्थापना हुई ।
स्थानिया आवश्यकताओं ख़ास तौर से महिलाओं स्वावलम्बी बनाने एवं उन्हें समाज के हर क्षेत्र में
भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ट्रस्ट द्धारा डिफेन्स कॉलोनी जाजमऊ में बालिका
वियालयभवन का निर्माण किया गया जिसकी आधार शिला दिनांक २६ जनवरी १९८५ को तत्कालीन
मुख्य मंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी जी द्धारा रखी गयी थी ।
वर्त्तमान समय में विद्यालय में कक्षा ६ से १२ तक बालिकओं हेतु कक्षायें संचालित है । जिसमे बालिका विज्ञान एवं कला संकाय में सर्वॊत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर रही है ।
शिक्षा के लिए सतत प्रयासरत
आर. डी. मठपाल
(संस्थापक एवं प्रबन्धक)
बाल निकेतन बालिका विद्यालय इन्टर कॉलेज