Principal's Message
‘ विद्यालय की प्रगति आख्या
’
अध्यापक अध्यापिकाओं के सहयोग एवं शिक्षण के फलस्वरूप विद्यालय को बोर्ड द्धारा 'ऐ' श्रेणी प्रदान कि गयी है सभी विषयों के साथ विद्यालय में उर्दू एवं कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षण कि भी व्यवस्था कि गयी है प्रायोगिक विषयों के लिए सुसज्जित प्रयोगशालाएं है ।
शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के नैतिक ,शारीरिक एवं मानशिक विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगितायें एवं कार्यक्रम आयोजित किये जातें है जिससे बालिकओं में निहित प्रतिभायों को उभारा जा सके ।
आज विद्यालय से शिक्षित अनेक बालिकायें उच्च पदों पर कार्यरत है व आत्मनिर्भर होकर माता पिता के साथ -साथ विद्यालय का नाम रोशन कर रही है
।
हमें गर्व के साथ साथ आत्मसन्तोष है कि क्षेत्रीय आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ क्षेत्र कि अज्ञानता का अन्धकार बाल निकेतन के प्रकाश पूंज से दूर हो रहा है पांच दशक पूरे होने के बाद भी यह संस्था वट वृक्षा की भांति आपकी सेवा में समर्पित है
।
आपके सहयोग एंवम विश्वास कि आकांक्षा के साथ
श्रीमती जयश्री
(प्रधानाचार्य )
बाल निकेतन बालिका विद्यालय इन्टर कॉलेज