menu curve left menu curve left
menu curve left menu curve left
RULE'S & REGULATION

    नियम :

    1. कक्षाओं में समय का विशेष ध्यान दिया दिया जायेगा जो छात्रायें निर्धारित समय के बाद आएँगी उन्हें कक्षाओं में अनुपस्थित माना जायेगा ।
    1. सभी छात्रायें विद्यालय में निर्धारित यूनिफार्म में ही प्रवेश कर सकेंगी ।
    1. मध्यान्तर के समय छात्रायें विद्यालय के बहार नहीं जा सकेंगी सभी छात्रायें स्वल्पाहार अपने साथ ही लाएंगी ।
    1. अभिभावको से प्रार्थना पत्र के बिना किसिस भी छात्रा को विद्यालय से अवकाश नहीं दिया जायेगा ।
    1. विद्यालय डायरी रोज लानी होगी अभिभावक प्रत्येक माह के अंतिम दिन विद्यालय में अपने बच्चों की प्रगति जानने हेतु कक्षाध्यापिकाओं से विद्यालय समय में भेंट कर सकते है जिससे उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके ।

कक्षायें :

    1. वर्त्तमान समय में हमारे विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा परिसद उ.प्र. द्वारा प्राप्त कक्षा ६ से १२ तक विज्ञान एवं कला वर्ग में बालिकाओं हेतु कक्षायें संचालित है ।

परीक्षाफल :

    1. अध्यापक /अध्यापिकाओं के उचित मार्ग निर्देशन के फलस्वरूप विद्यालय का परीक्षाफल शत /प्रतिशत रहता है ।