menu curve left menu curve left
menu curve left menu curve left
RECOMMENDATION TO PARENTS

    माता पिता शिशु के प्रथम गुरु है उसके संस्कार आचार एवं व्यवहार के प्रथम शिल्पी वही है शिक्षक ले प्रयत्नो में सामन्जस्य अनिवार्य है इस सामन्जस्य के बिना शिक्षक के एकान्गी प्रयत्न शिशु के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में प्रभावशाली नहीं हो पाते । अतएव आप से अनुरोध है कि आप इस को गृह परिवेश मे भी संस्थापित कर हमारा सहयोग करें ।

    1. छात्रा दैनिन्दनी प्रतिदिन अवश्य देखें ।

    1. अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र भेजे ।

    1. विद्यालय में आने पर बालिका से मिलने कक्षा में ना जाकर प्रधानाचार्य से मिलें ।

    1. बालिका को प्रतिदिन निर्धारित वेश में नर्धारित समय पर ही भेंजे बालिका का मासिक शुल्क प्रत्येक मास कि 15 तारीख तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें । 20 तारीख के पश्चात 5 रुपए विलम्ब शुल्क देय होगा ।

    1. छात्रा /दैनिन्दनी में प्रतिदिन विषयवार गृहकार्य अंकित होता है। कृपया दैनिन्दनी का अवलोकन करके गृह कार्य पूर्ण करने कि व्यवस्था करें ।

    1. बालिका में अपेक्षित प्रगति न देखकर विद्यालय कि प्रधानाचार्या जी से संपर्क करें ।


- प्रधानाचार्य