menu curve left menu curve left
menu curve left menu curve left
CURRICULAM
    1. स्क्वायड व्यवस्था :

विद्यालय में छात्रायों को चार स्क्वायड में बांटा गया है प्रत्येक स्क्वायड से दो- दो नेत्री चुनी जाती है जो विद्यालय के अध्यापन एवं अध्यापन कार्य में सहयोग करती है तथा छात्रायों का प्रधानाचार्य से संम्पर्क बनायें रखती है ।

    1. शैक्षिक भ्रमण :

समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण आयोजित किये जातें है जो ज्ञान वर्धक स्थानो एवं ऐतिहासिक स्थलों के निमित्त होते है ।

    1. समाजपयोगी :

विद्यालय कि छात्रायें समय-समय पर मलिन बस्तियों में वस्त्र आदि वितरण तथा विभिन्न सामाजिक सहयोग कार्यक्रम में सहभागी रहती है ।

    1. पुस्तकालय :

निर्धन छात्राओं को पुस्तकें एवं पाठ्य सहगामी वस्तुयें प्रदान कि जाती है ।

    1. शारीरिक विकास :

विद्यालय में लगातार खेलकूद प्रतियोगिताये एवं अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कि जाती है अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओ में सहभागी होती है ।

    1. कंप्यूटर शिक्षा :

आज के युग में सामन्जस्य स्थापित करने के लिए कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक है कंप्यूटर शिक्षा के बिना आज विज्ञान ,कला एवं वाणिज्य सभी कार्या में तेजी शुद्धता स्वच्छता तथा गणनाओं इत्यादि में भव्यता आती है इस द्रष्टि से विद्यालय में कंप्यूटर प्रयोगशाला कि उचित व्यवस्था है एवं बोर्ड से कंप्यूटर विज्ञान विषय कि मान्यता है ।